"रिश्तों की दुनिया में आपका स्वागत है"

“रिश्तों की दुनिया में आपका स्वागत है”

“हमारे साथ जुड़ें और जानें कैसे बनाएं अपने रिश्तों को मजबूत और खुशहाल, और क्या अहमियत है हमारे जीवन में मजबूत रिश्तों की” ।

 

क्या मतलब है अगर वक्त गुजर जाने के बाद आपको अपनों की कीमत समझ आए तो? इसलिए अपनों की इस अनमोल पूंजी को सहेजकर रखिए। वैसे भी आपके अपने आपसे सिर्फ प्रेम की आस रखते हैं और कुछ नहीं। नए और चमक से भरे रिश्ते अक्सर समय के साथ अपनी चमक खो देते हैं जबकि दिल से बने प्रेम व अपने से रिश्ते कठिन समय में भी आपके साथ बने रहते हैं। इसलिए सच्चे रिश्तों तथा मन से जुड़े लोगों का मोल पहचानना बहुत जरूरी है।

कभी आपने सोचा है?

जब हम छोटे थे तो इतनी खुश क्यों थे क्यों हमें कोई भेदभाव नहीं आता था, क्यों हमें हर रंग भाता था, क्यों हर कोई अच्छा लगता था, क्यों किसी से कोई नाराजगी नहीं थी ऐसे बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर आपको हमारे ब्लॉग्स में मिलेंगे तो जुड़े रहिए हमारे साथ

जब तक आप अपने परिवार के साथ नहीं जीते है तब तक आप पुरे सफल नहीं है, इसलिए अपने परिवार के साथ जीना सीखे,